कविताएं और भी यहाँ ..

Saturday, November 3, 2012

my question on distorted history we read...

कभी उरूज है यहाँ, कभी जवाल है ..
ये जो खेल तारीखी है, बेमिसाल है |

मश्क हुई तारीख में गुम अफ़साने,
सूफी है, कहीं मुजरिम का ख़िताब है |

क्या गुजर गया पीछे मेरे आने तक ,
झूठ है या सच है, जो है बेहिसाब है |

क्या बताया, छुपाया गया हमसे ,
ये तो मेरा वक़्त से बड़ा सवाल है | 

ये जो खेल तारीखी है, बेमिसाल है,
गोया सच की शकल में सिर्फ बवाल है |

1 comment:

Anonymous said...

This is very fascinating, You're an overly skilled blogger. I've
joined your rss feed and look forward to seeking extra of your wonderful
post. Also, I have shared your site in my social networks
Feel free to surf my blog post cosmetics tips