कविताएं और भी यहाँ ..

Sunday, September 20, 2020

अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति, 
बड़ी चीज है, 
इतनी बड़ी, 
कि सब चाहते हैं, 
बोलना । 
लेकिन 
सब चाहते हैं, 
सब चुप रहकर, 
सब उनको ही सुने
और 
फिर यह भी सुने
कि उन्हे भी थी, 
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ! 
~ mg

No comments: