कविताएं और भी यहाँ ..

Monday, August 22, 2011

मैं

इंसानियत का सबसे बदसूरत चेहरा हूँ,
हाँ मैं वही दो कान वाला बहरा हूँ |

मदद की गुहारे मुझे सुनाई न दे,
वो रौशनी रोकने वाला कोहरा हूँ |

मैं कंधो पे रास्तो की तरह चढ़ा हूँ,

मैं आदमी एक पर अन्दर से दोहरा हूँ |


मेरे साए मेरे साथ नहीं चलते ,
मैं सफ़ेद रौशनी वाला अँधेरा हूँ | 

Sunday, August 21, 2011

भीड़ में मेरा अकेलापन ...


मैं तुमको समझने की कोशिश में,
खुद को समझ रहा हूँ. 
यूँ लगता है कि मैं ,
खुद को खोल के पढ़ रहा हूँ  | 
कुछ उलझी - सुलझी सी ,
आधी - अधूरी सी,
कहानी की तरह ,
तुम एक पहेली जैसा ,
अंत हो मेरा |
मेरे सारे कयास,
मेरे सारे अनुमानों को ,
झुठला देती हो तुम .
कई बार खुद उलझकर ,
मुझको सुलझाती हो तुम |
कभी कथा व्यथा, 
कुछ सुनी अनसुनी ,
कविता की तरह ,
तुम एक पंक्ति का ,
अंत  हो मेरा |
मेरी सारी कमियों को ,
कितनी आसानी से 
छुपा देती हो तुम |
कई बार खुद को खोलकर,
मुझे पढ़ाती हो तुम | 
तुम जीवन हो,
उलझन हो, 
अनबन हो , 
सौंदर्य हो ,
पूर्णता हो | 
अपने सारे प्रयासों से भी ,
जो न कर सका ,
मेरे उस अपूर्ण स्वप्न का 
अंतिम जरिया हो तुम | 
तुम शरीर नहीं , 
आत्मा हो , 
और उस पर किसी का 
अधिकार नहीं , 
फिर भी कितनी चंचल ,
मोहक ,
महक, 
हंसी हो तुम  |
तुम केवल तुम हो ,
तुम रौशनी,
तुम उम्मीद , 
तुम आशा,
और तुम्ही अंत हो | 
तुम्हे पता है कि,
मैं क्या हूँ ,
फिर भी 
इस रास्ते के पत्थर  का  
देवता हो तुम |
मैं धूल ही सही , 
जो उड़ता हूँ ,
इधर उधर ,
फिर भी तुम तक पहुँचता तो हूँ ,
चाहे हर बार कोई मुझे ,
वहां से पोछ दे ,
पर मैं ,
कोई अवसर नहीं छोड़ता ,
तुम तक पहुचने का | 
मैं हसरत, 
मैं उम्मीद ,
मैं सपना 
बनकर जीना चाहता हूँ | 
मैं तुम्हारे स्पर्श को , 
अपने पास रखना चाहता हूँ |
तुम तक नहीं ,
तुम्हरी आत्मा तक
पहुचना चाहता हूँ | 
तुम्हारी सारी सफलताए ,
खुशियाँ ,
मेरे लिए धरोहर है ,
सारे जीवन के लिए 
उस याद को संजोकर,
अपनी स्मृति में रखना चाहता हूँ | 
तुम जीवन हो,
श्वाश,
धड़कन, 
चेतना ,
और तुम्ही सप्न्दन हो |
तुम हल हो 
जीवन कि पहेली का ,
सारी समस्याओं का 
समाधान हो तुम |
तुम हो तो ,
ईमान  है ,
तुम कारण हो ,
मेरे उजलेपन का ,
तुम मेरे ईमान का कारण हो | 
मेरे अकेलेपन में भीड़ हो तुम ,
और भीड़ में मेरा अकेलापन | 
तुम्ही कल्पना,
तुम्ही वास्तविकता ,
तुम्ही स्वप्न,
तुम्ही स्पर्श,
तुम्ही सनिध्याम 
तुम देवत्व हो , 
तुम्हारा हलके से खुद को नकारना , 
मुझे समझाना,
खुद को उलझाना , 
तुम सीमा हो एहसान की,
और मैं कृतज्ञ  हूँ , 
तुम्हारे साथ के लिए ,
जरूरत के वक़्त 
बड़े हुए उस हाथ के लिए | 
रोते वक़्त ,
कंधे के साथ के लिए | 
मेरे लिए ,
तुम कविता हो, 
कहानी हो,
और शायद 
पूरा एक काव्य हो | 
पर जो भी हो तुम ,
मुझे इतना पता है ,
कभी चाहे ,
तुम कितनी भी , 
कठिन,
अबूझ, 
मुश्किल,
क्लिष्ट हो जाओ ,
सबके लिए ,
पर उन सबसे अलग,
मेरे लिए आसान हो ,
और शायद इस जीवन में ,
सबसे महत्त्वपूर्ण , 
या,
एक शब्द में कहना चाहू ,
तो ,
अमूल्य हो तुम |

-- मयंक गोस्वामी 

फासला ?


दुःख से दुःख के बीच एक हंसी ही तो फासला है,   
वर्ना अब तक तेरे मेरे बीच में और बदला क्या है | 

सपनो की दुनिया में नींद नहीं आती थी तुमको,
और अब नींद में तुमने सपनो को ही तो बदला है | 

कितने अफ़साने अब बाकी रह गए तेरे मेरे बीच,
इन  सारी कहानियो का एक ही तो फलसफा है |

सच जानले कि मैं नहीं बदला पर तुझे ये दिक्कत है,
तेरे लिए  मेरी शख्सियत का सच ही तो बदला है |

मैं टूटकर यूँ ही इधर उधर बिखरता भी रहू तो क्या,
तेरे लिए तो तस्वीर का सिर्फ फ्रेम ही तो बदला है | 

मैं इतना नकारा नहीं समझा गया पहले कभी भी,
लेकिन इस बार देखो तो  हवाओं ने क्या रुख बदला है |

फूल या शूल ?


मैंने चुन रखे हैं 
वो सारे फूल ,
जो काम आने है मेरे जाते वक़्त,
(कौन फूल चढ़ाएगा मेरे जनाज़े पेउम्मीद कम ही है).
पर तेरी राह में आने वाले,
सारे शूल तो मैं ,
पहले चुन कर अलग रख दिए थे,
(उन्ही शूलों में ही तो पिरोई  है आखिरी माला ).
वैसे बहुत फर्क नहीं था,
जब चुन रहा था शूल,
वही तो अब फूल बन गए है,
मेरे आखिरी सफ़र के लिए.
और फूलों की बात कौन करेगा,
उनसे ही छिले है ,
मेरे हाथ ,
तुमने देखे नहीं ?
जब ख़ुशी ही दर्द देने लगे ,
तब ,
फूल और शूल में 
कितना फर्क रह जाता है,
बोलो ?
वैसे ,
मेरे अन्दर भी 
एक अदद  इंसान रहता था,
(जिसे दर्द भी होता हैसच! )
जाने कब पहचानोगे  तुम उसे ,
या फिर कभी ,
पहचानोगे तुम ?

Friday, August 12, 2011

ये आज़ादी कम है उनके लिए

ये आज़ादी कम है उनके लिए
उन्हें थोडा वक़्त  और चाहिए ..
अभी तो सिर्फ लूटा है देश,
उन्हें बेचने का हुनर चाहिए |
 
ये आज़ादी कम है उनके लिए ,
उन्हें थोड़ी और फ्रीडम  चाहिए.
अभी तो सिर्फ खून है निकाला,
इसकी नुमाइश का समय चाहिए |
 
ये आजादी कम है उनके लिए,
कि थोड़ी सहूलियत और चाहिए,
अभी तो गरीब का सिर्फ पेट है भूखा,
उन्हें भूख से बिकती आत्मा चाहिए |
 
ये आजादी कम है उनके लिए ,
कि कुछ लोग अभी भी खड़े है,
सपने तो ख़तम कर ही दिए है,
अब उन्हें गूंगी जुबान चाहिए |
 
ये आजादी कम है उनके लिए ,
अभी सिर्फ ६४ साल ही है बीते,
उन्हें १०० साल और दे दो कोई,
चिथडों में लिपटा हिन्दोस्तान चाहिए |