कविताएं और भी यहाँ ..

Friday, August 12, 2011

ये आज़ादी कम है उनके लिए

ये आज़ादी कम है उनके लिए
उन्हें थोडा वक़्त  और चाहिए ..
अभी तो सिर्फ लूटा है देश,
उन्हें बेचने का हुनर चाहिए |
 
ये आज़ादी कम है उनके लिए ,
उन्हें थोड़ी और फ्रीडम  चाहिए.
अभी तो सिर्फ खून है निकाला,
इसकी नुमाइश का समय चाहिए |
 
ये आजादी कम है उनके लिए,
कि थोड़ी सहूलियत और चाहिए,
अभी तो गरीब का सिर्फ पेट है भूखा,
उन्हें भूख से बिकती आत्मा चाहिए |
 
ये आजादी कम है उनके लिए ,
कि कुछ लोग अभी भी खड़े है,
सपने तो ख़तम कर ही दिए है,
अब उन्हें गूंगी जुबान चाहिए |
 
ये आजादी कम है उनके लिए ,
अभी सिर्फ ६४ साल ही है बीते,
उन्हें १०० साल और दे दो कोई,
चिथडों में लिपटा हिन्दोस्तान चाहिए |

1 comment:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

कटु सत्य को कहती रचना ..